Yes Bank संकट चेतावनी है, निवेशक में विश्वास बहाली के लिए RBI को तौर-तरीके बदलने होंगे | Quint Hindi

2020-03-09 648

क्या यस बैंक को बचाने का सरकार बेहतर तरीका जुटा सकती थी? अब इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है. मोरेटोरियम का फैसला RBI का है लेकिन बिना सरकार की सहमति के ये फैसला नहीं हो सकता है. मोरेटोरियम की वजह से बैंकिंग में अविश्वास का माहौल बना है ये टाला जा सकता है. SBI के CFO ने सफाई दी है कि 1 महीने का मोरेटोरियम का फैसला जल्दी हट सकता है. इस लगाने की वजह से लोगों में डर का माहौल बना है इसलिए अब वो इसे हटाने के बारे में सोच रहे हैं.